शुक्रवार, 23 दिसंबर 2011

BIOCOMBINATIONS IN HOMEOPATHY FOR VARIOUS PROBLEMS(BIOCOMBINATIONS और सम्बंधित रोग)

         HOMEOPATH में दवा निर्माता सभी कंपनियां १  से लेकर २८ तक BIOCHEMIC COMBINATIONS बनाती  हैं जो बहुत सारे रोगों में अच्छा परिणाम देती हैं.भारत में ये दवा ALLEN, MEDISYNTH, SBL और SCHWABE बनाती हैं.जो  लक्षणों के आधार पर और डॉक्टर के परामर्श से ली जा सकती हैं. हर BIO-COMBINATION अलग अलग रोगों के लिए होता है. उनका विस्तृत विवरण नीचे है.

BIO-COMBINATION NO.1 :

     ये दवा मुख्य रूप से अनेमिया या रक्ताल्पता में विभिन्न लक्षणों के आधार पर ली जा सकती है.
जो निम्नवत हैं. 

  • शरीर में रक्त की कमी.
  • दुबलापन
  • त्वचा के रंग में परिवर्तन और सुस्ती का लगातार अनुभव.
  • लम्बे समय के मानसिक तनाव से मस्तिष्क की रक्ताल्पता.
  • शरीर का पीला  पड़ना कापना या कमजोरी महसूस होना.
  • CHLOROSIS या IRON की कमी.

BIO-COMBINATION NO. 2:        

          ये दवा दमा या अस्थमा के रोगियों के लिए है. जो विभिन्न कारणों से अलग अलग दमा के रोगों से पीड़ित हैं उनके लिए ये लाभप्रद दवा है. और हर श्वासजन्य रोग में ये लाभ देता है. 


BIO-COMBINATION NO.3:      

             ये दवा बच्चो के उदरशूल या पेटदर्द में आराम देती है. जो विभिन्न कारणों से हो सकती है.
  • दाँत निकलते समय बच्चो का पेट दर्द.
  • डकार के साथ पेट दर्द.
  • गैस या कब्ज़ द्वारा बच्चो और वयस्कों में दर्द.
  • ऐठन के साथ पेट में तेज दर्द.

BIO-COMBINATION NO.4: 

         ये दवा कब्ज़ के निदान के लिए उपयोगी है. जो निम्नलिखित लक्षणों में ली जा सकती है.
  • आन्त्रकब्ज़ बिना किसी स्पष्ट कारण के होने पर.
  • पेट भरा भरा भारी लगने पर.
  • मलत्याग में परेशानी होने पर.
  • हल्का सिरदर्द होने पर.
  • धुईन्न डकार आने पर.
  • मुहं का स्वाद कड़वा होने पर.
BIO-COMBINATION NO.5:

         ये दवा CORYZA या RHINITIS में आराम देती है जिसके लक्षण निम्न हैं.
  • सिरदर्द, छींक और नाक से पानी गिरने पर.
  • शरीर में हल्का बुखार महसूस होने पर.
  • नाक जम होने और गले में कफ़ जम जाने पर.

BIO-COMBINATION NO.6:

         
           ये दवा सर्दी,खांसी और जुकाम में लाभ देती है. जो निम्न लक्षणों के होने पर डॉक्टर के सलाह से ली जा सकती है.
  • सिर भारी  लगना ठंडा लगना और दर्द करने पर.
  • लगातार तेज जुकाम के साथ खांसी  आने पर.
  • साँस लेने में दिक्कत तथा सीने में दर्द की शिकायत पर.

BIO-COMBINATION  NO.7:

        ये दवा उच्च मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत लाभदायक है. ये निम्न लक्षणों के लिए उपयोगी है.
  • बार बार लघुशंका या पेशाब लगने पर.
  • प्यास लगना और होंठ सूख जाना, अनिद्रा और तनाव लगना.
  • यकृत के सही काम न करने पर.
  • इसकी सलाह रोगी के स्वास्थ्य में लाभ लाने के लिए दी जाती है जो शरीर में ग्लूकोस का अवशोषण बढ़ा देता है जिससे स्वास्थ्य में सुधार होता है.
  • ये किडनियों को स्वस्थ रखता है और मधुमेह के कारण छतिग्रस्त nerves  में भी सुधार करता है.

BIO-COMBINATION NO.8:

       ये दवा डायरिया और पतला दस्त होने में लाभ प्रदान करती है. ये इन लक्षणों में लाभ देती है.

  • पतला दस्त होने पर.
  • गरिस्थ भोजन करने के बाद बार बार प्यास लगने पर.
  • जिह्वा के ऊपर सफ़ेद परत बन जाने पर.
  • थकान के साथ पतला दस्त होने पर.

BIO-COMBINATION NO.9:

      ये दवा अमातिसार या पेचिश की बीमारी में बहुत लाभदायक है. निम्न लक्षणों में ये दवा योग्य डॉक्टर की सलाह से ली जा सकी है.

  • पेट में ऐठन और मरोड़ के साथ दर्द होना और बार बार दस्त लगने पर.
  • दस्त में खून आना.
  • बादी और खुनी पेचिश में लाभदायक.

BIO-COMBINATION NO.10:

       ये दवा टोंसिल या गलतुन्दिका के बढ़ जाने में ली जाती है.जो निम्न लक्षणों में लाभ देती है.

  • बुखार, थकान.
  • गले में दर्द.
  • टोंसिल के सूज जाने पर.
  • जिह्वा के सफ़ेद होने पर.
  • दुर्गन्ध युक्त श्वास आने पर.
  • भूख न लगना.
BIO-COMBINATION NO.11:

     ये दवा बुखार और शरीर के गर्म हो जाने पर डॉक्टर के सलाह से ही ली जा सकती है. निम्न लक्षणों के होने पर आप डॉक्टर की सलाह से यह दावा ले सकता हैं.

  • बुखार होने पर.
  • कंपकंपी के साथ तेज बुखार लगने पर.
  • त्वरित सूजन और शरीर गर्म होने पर.
  • न्यूमोनिया के लक्षण लगने पर.
  • पार्श्वशूल होने पर.
BIO-COMBINATION NO.12:

      ये दवा सर दर्द या शिरशूल में लाभप्रद है. जिसपे निम्न लक्षणों के होने पर विचार किया जा सकता है.
  • सर भारी लगने पर.
  • शिर में तेज रक्तसंचार होने पर.
  • नर्व में तेज दर्द होने पर जो सिंकाई से राहत तथा ठण्ड से बढ़ जाता है.
  • नेर्वेस्नेस या अवसाद किसी चिंता के कारण और अनिद्रा.
BIO-COMBINATION NO.13:

  ये दवा लयूकोरिया के लिए है.ये दवा निम्न लक्षणों के आधार पर डॉक्टर की सलाह से ली जा सकती है.
  • हर प्रकार के लयूकोरिया के लक्षणों में.
  • साधारण कमजोरी और हिस्टीरिया में.
BIO-COMBINATION NO.14:

   ये दवा खसरा या MEASLES के लिए है जो इस बीमारी के हर स्तर पर सकारात्मक प्रभाव दिखाती है.


BIO-COMBINATION NO.15:

     ये दवा स्त्रियों के मासिक धर्म सम्बन्धी विकारो के लिए है.जो निम्न लक्षणों  पर डॉक्टर के उचित परामर्श से ली जा सकती है.

  • अनियमित तथा कस्त्प्रद मासिक धर्म.
  • समय पूर्व और अनियमित मासिक धर्म होने पर.
BIO-COMBINATION NO.16:

     ये दवा मानसिक तनाव और अवसाद के लिए है.जो निम्न लक्षणों के होने पर डॉक्टर की सलाह से ली जा सकती है.

  • किसी भी कारन थकन या मानसिक तनाव में.
  • ह्रदय और मानसिक कमजोरी में.
  • अनिद्रा में.
BIO-COMBINATION NO.17:

         ये दवा बवासीर के रोग में लाभ देती है.ये दवा हर तरह के खुनी बवासीर में लाभदायक है.

BIO-COMBINATION NO.18:

            ये दवा पायरिया के रोग में बहुत लाभ देती है.जो निम्न लक्षणों में उचित लाभ देती है.

  • मसूड़ो से खून आना,सूज जाना.
  • दुर्गन्ध युक्त श्वास के साथ मसूड़ो से पास आना.

BIO-COMBINATION NO.19:

    
              ये दवा जोड़ो के दर्द के लिए लाभदायक होती है.ये दवा कमर दर्द सिअतीका SCIATICA मांसपेशियों के दर्द,जोड़ो में सूजन हाँथ पांव के जोड़ो में चुभने वाला दर्द जो रात में बढ़ जाता है. इन सब लक्षणों में ये दवा चिकित्सक के सलाह से ली जा सकती है.


BIO-COMBINATION NO.20:

      ये दवा हर प्रकार के चर्म रोग में ली जा सकती है जो बहुत अच्छा परिणाम देती है ये दवा एक्ज़ेमा, मुहांसों, चक्कते पड़ने स्किन एलर्जी और पूरे शरीर में फैलाने वाले चर्म रोगों में ली जा सकती है.
 

BIO-COMBINATION NO.21:

     ये दवा दांत से सम्बंधित दर्द में लाभदायक है.ये भूख बढाती है. और बच्चों के दांत निकलते समय
GRIPING  PAIN को दूर करता है.



BIO-COMBINATION NO.22:

        ये दवा कंठमाला नामक रोग जिसे SCROFULA या   STRUMA के भी नाम से जाना जाता है.उस बीमारी में यह दवा हर प्रकार से लाभदायक है. इस बिमारी में गले में गिल्टिया सूज जाती है.


BIO-COMBINATION NO.23:

      ये दवा वयस्कों के दांत दर्द में उपयोगी है. जिसमे दांत अन्गरते है.और उनमे NERVE में दर्द होता है. ये हर तरह के दाँत दर्द में लाभदायक है.


BIO-COMBINATION NO.24:

  ये दवा मुख्यतः कमजोरी और बार बार थकान लगने पर ली जाती है. ये दवा फुफुसिय यक्षमा नामक बिमारी जिसे CHRONIC WASTING DISEASE भी कहते हैं में टॉनिक का काम करता है.
ये दवा साधारण खून की कमी ,बार बार प्रसव से हुई स्त्रियों में कमजोरी,तथा साधारण थकान में उपयोगी है.


BIO-COMBINATION NO.25:

   ये दवा एसिडिटी, पेट में गैस की तकलीफ और अपच जैसे रोगों में लाभदायक है. ये दवा निम्न लक्षणों में लाभ प्रदान करती है.
  • पेट में वायु विकार
  • एसिडिटी
  • पेट में जलन
  • अपच
  • पेट भरी महसूस होने पर
  • धुईं डकार आने पर.
  • पित्त दोष ग्रस्त उलटी आने पर
  • सिरदर्द तथा पीलिया की शिकायत पर.

BIO-COMBINATION NO.26:

          ये दवा गर्भवती स्त्रियों के लिए है जो उनके प्रसव पीड़ा को कम करके आसान प्रसव होने में सहायता देता है ये दवा गर्भावस्था के दौरान शुरू से लेने पर ही लाभ देती है. ये दवा गर्भस्थ शिशु के पूर्ण विकास में भी सहायक होता है.


BIO-COMBINATION NO.27:

  ये दवा उन पुरुषो के लिए है जो वैवाहिक जीवन में कुछ समस्या जैसे नपुंसकता, इच्छा की कमी, समय पूर्व बुढ़ापा के लक्षण अत्यधिक थकान और कमजोरी.तथा पुरुषत्व का अभाव जैसे रोगों में बहुत लाभ देती है.

BIO-COMBINATION NO.28:

      ये दवा साधारण टॉनिक है जो उन लोगो के लिए बहुत लाभदायक है जो दूसरी बिमारियों से ठीक हुए है तथा अभी कमजोर है. ये दवा खाना खाने के बाद रोज़ लेने से और बिमारियों को भी दूर रखती है.

      

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ